डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि इस तरह की घटना अक्षम्य
समर जायसवाल दुद्धी –
(दुद्धी)सोनभद्र- रेनुकूट नगर पंचायत चेयरमैन बबलू सिंह की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दिया गया जो सभ्य समाज के लिए ऐसी घटना निन्दनीय है।।डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने बबलू सिंह के निधन पर शोक जताया और कहा कि समाज में इस तरह के कृत्य निन्दनीय है ।समाज में इस तरह के होने वाले कृत्यों पर समाज के लोगों को ही आगे आकर रोकने का काम करना होगा ।बाहरी असामाजिक तत्वो पर पैनी निगाह रखनी होगी।यह कृत्य सिर्फ बाहरी व्यक्ति ही कर सकता है ,हा स्थानीय स्तर पर भी कुछ लोग होंगे जो रिपोर्टिग करते होंगे,लेकिन इस तरह का कार्य निन्दनीय है।वाराणसी में भी सहेली बस के मालिक को गोली मारकर हत्या कर दी गई ।अभी एक वर्ष पूर्व चोपन चेयरमैन इम्तियाज अहमद की भी हत्या कर दी गई थी ।इस तरह से जनप्रतिनिधियों की हत्या होना क्या समाज के लिए अभिशाप नही है? ऐसे लोगो को सुरक्षा मिलनी चाहिए ।डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि, ने बबलू सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया और ईश्वर से प्रार्थना किया कि उनकी आत्मा को शाँति प्रदान करे और परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे।