लखनऊ: दिनांक: 30 सितम्बर, 2019। उत्तर प्रदेश के निवेश, निर्यात तथा एन.आर.आई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज दिल्ली में नीति आयोग के वाइस चेयरमैन डॉ राजीव कुमार और उनके अधिकारियों के साथ मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रदेश के नगरीय ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के संकल्प के तहत कानपुर आगरा मेट्रो रेल परियोजना के फंडिंग हेतु नीति आयोग से सहयोग का अनुरोध किया। मुलाकात के दौरान नीति आयोग के वाइस चेयरमैन डॉ राजीव कुमार ने उत्तर प्रदेश के निवेश व निर्यात तथा एन.आर.आई मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मंत्री जी के अनुरोध को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि प्रस्ताव पर अतिशीघ्र विचार कर निर्णय लिया जाएगा। बैठक के दौरान यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के साथ साढ़े नौ हजार करोड़ रुपये के निवेश पर भी बातचीत हुई। आयोग ने आश्वासन देते हुए कहा कि अतिशीघ्र इसका भी निस्तारण कर दिया जाएगा।बैठक में प्रमुख सचिव खादी व ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल, लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव भी मौजूद रहें।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज दिल्ली में नीति आयोग के वाइस चेयरमैन डॉ राजीव कुमार के साथ की मुलाकात
प्रदेश के ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को सुदृढ़ करने के तहत
कानपुर आगरा मेट्रो रेल परियोजना को लेकर हुई बैठक
यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के साथ साढ़े नौ हजार करोड़ के निवेश पर हुई बातचीत
डॉ राजीव कुमार जी ने आश्वासन दिया कि नीति आयोग और डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स अफेयर्स शीघ्र ही इसका निस्तारण करेगी