
शक्तिनगर सोनभद्र।ज्वालामुखी मंदिर परिसर में एनटीपीसी द्वारा जनसुविधार्थ विद्युत आपूर्ति किया जाता है नवरात्रि के अवसर पर मुख्य मार्ग में धर्मशाला प्रांगण में अतिरिक्त प्रकाश की व्यवस्था तीर्थ यात्रियों के लिए की जाती है पर मंदिर पर आने वाले मेन लाइन से झरना के आसपास अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा कटिया मारी कर बिजली चोरी से ओवरलोड के कारण मंदिर की बिजली ट्रिप हो रही थी और तीर्थयात्रियों दर्शनार्थियों को असुविधा उत्पन्न हो रही थी जिस को संज्ञान में लेते हुए एनटीपीसी परियोजना प्रबंधन के विद्युत विभाग शक्ति नगर पुलिस एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए जब अवैध कटिया मार विद्युत कनेक्शन को विकसित करने का प्रयास किया गया तो लोगों द्वारा विरोध करते हुए पत्थरबाजी किया जाने लगा जिसमें एनटीपीसी परियोजना की बोलेरो गाड़ी का शीशा टूट गया तब पुलिस ने लोगों को खदेड़ा कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल मुख्य मार्ग पर पैदा हो गया था बाद में अतिरिक्त फोर्स के साथ थाना अध्यक्ष शक्तिनगर अंजनी कुमार राय पहुंचे और लगभग 300 अवैध कनेक्शन धारियों पर कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट दिया गया।

कटिया मार अवैध विद्युत कनेक्शन धारी एनटीपीसी परियोजना की भूमि पर ज्वालामुखी गुफा के पास बड़ी आबादी में बसते हुए बस्ती बसा लिया गया है जो परियोजना की ही बिजली पानी और संसाधनों का उपयोग करते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal