चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
ऊर्जा राज्य मंत्री पहुंचे सोनभद्र
निजी शोरूम के उदघाटन कार्यक्रम में लिया हिस्सा लेने के बाद बिजली कटौती पर
पत्रकारों को जवाब देते हुए बोले कि, वर्षा की वजह से कुछ बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। बरसात बीत जाने के बाद बिजली अपने शिड्यूल के हिशाब से पर्याप्त मिलेगी । बातों के दौरान कहा कि पिछली सरकारो में केवल वीआईपी जिलो को बिजली मिलती थी। पहले महंगी बिजली खरीद कर दी जाती थी, लेकिन अब हम अपने संसाधनों से बिजली दे रहे है।
2022 तक प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रो को चौबीसो घण्टे बिजली मिलेगी। राज्य में बिजली महंगी होने पर राज्य मंत्री ने किया इंकार कहा पहले आठ घण्टा भी बिजली नहीं आती थी, अब चौबीस घण्टे आती है, गांव में 18 घण्टे बिजली आ रही है। वही चोपन श्याम लॉज पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुचे मंत्री जी का जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इसी बीच उनके माथे पर तिलक लगाकर उनका और उनके साथ आए हुए पार्टी के विधायक व पदाधिकारियों का भी स्वागत प्रदीप अग्रवाल के सानिध्य में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया। चोपन की बिजली के बारे में उन्होंने कहा कि, जल्द ही समस्या दुरुस्त हो जाएंगी। सब स्टेशन की पावर की क्षमता बढ़ाई जाएगी, जिससे आगे आने वाले समय में नगरवासियों को विद्दुत समस्या से निजात मिल जाएगी। हमारी सरकार बिजली को आम जनता तक पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है।
राज्य मंत्री के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा एवं घोरावल विधायक अनिल मौर्या,सदर विधायक सोनभद्र भूपेश चौबे भी रहे।
इस मौके पर भजपा के कार्यकर्ता सुनील सिंह ,विकाश चौबे,अमित अग्रवाल, जितेंद्र जायसवाल , विकाश पटेल, कुनाल श्रीवास्तव,पुनीत पाठक, गणेश पाण्डेय,चन्दन सहित अन्य कार्यकर्ता गड़ मौजूद रहे।