म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)
तिल,उरद, मक्का,सावा के पके फसल बारिश के कारण खेत मे, ही होने लगे अंकुरित
म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में लगातार पांच दिनों से हुई भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है और खेत मे तैयार मोटे अनाज और दलहन की फसल खेत मे सड़ने लगे है ,जबकि उर्द और सवा अंकुरित हो खराब हो रहे है। जिससे किसानो के खिले चेहरे मुरझा गए किसान जय प्रकाश सिंह,गौरी शंकर सिंह, गोविन्द यादव,विनोद यादव,हरि सिंह,मोहन सिंह,अशोक यादव ,सुग्रीव कौशिल्या,सीमा ने बताया कि हम लोग एक-एक पैसा जुटा कर तिल,उरद, मक्का,सावा का खेती किये थे जैसे ही हमारा फसल पक कर तैयार हुआ जब काटने का समय आया तो ऐसी आफत की बारिश आयी कि हम लोगो का पका फसल खेत मे ही जम गया।अहीर बुढवा, फरीपान कोंगा धनखोर गढ़िया हरहोरी करकोरी रनटोला ,पडरी आदि गांव के किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।मामले को लेकर लेखपाल सुरेन्द्र पाठक ने बताया कि उर्द ,तिली, सवा की फसल को बारिश से नुकसान तो हुआ है किसानों ने मुझे जानकारी भी दी है लेकिन मुवावजा शासन के आदेश पर निर्भर है जैसा आदेश मिलेगा तो नुकसान का आकलन किया जाएगा