सामाजिक अधिकारिता शिविर में जिले के दिव्यांगजनों में सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।

सोनभद्र।।सामाजिक अधिकारिता शिविर में जिले के दिव्यांगजनों में सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। सोमवार को विकास खण्ड राबर्ट्सगंज परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘‘राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना ’’ के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क सहायता उपकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 6 ब्लाकों से आये 851 लाभार्थियों का चयन करते हुए 70 लाख 65 हजार रूपये की लागत से 1 हजार 735 सहायक उपकरण वितरित किये गये। इस मौके पर विधायक सदर भूपेष चौबे, विधायक दुद्धी हरिराम चेरो, जिला पंचायत अध्यक्ष अमेरश सिंह पटेल, सांसद के प्रतिनिधि कुलदीप सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ऋतुराज सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सदर प्रदीप पाण्डेय, एलिम्को के पदाधिकारी अरविन्द कुमार, संदीप, पंकज पूरी टीम के साथ उपस्थित रहें। शिविर में जहॉ जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांगजनों का हाल-चाल लेते हुए सहायक उपकरण वितरण किये, वहीं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम/एलिम्को कानपुर व व्यवस्था से जुड़े अधिकारी ने काफी सकारात्मक सहयोग किया। शिविर में 269 ट्राई साईकिल, 110 फोल्डिंग व्हिल चेयर, 15 फोल्डिंग वाकर, 196 वैषाखी, 344 वाकिंग स्टीक, 8 ब्रेल किट, 18 मानसिक रोग किट, 3 रोलेटर, 436 कान की मषीन, एक स्मार्ट फोन, 40 स्मार्ट केन, एक ट्राई पार्ट, 28 नजर का चष्मा, 152 कृत्रिम दॉत, 4 सीपी चेयर व 107 कृत्रिम हाथ एवं पैर जनप्रतिनिधियों द्वारा दिव्यांगजनों में वितरित किये गयें। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ऋतुराज सिंह ने शिविर में गरिमा मय उपस्थिति के लिए मा0 जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए षिविर में सहयोग करने वाले सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही सहयोग करने वाले भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम/एलिम्को कानपुर के पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया।

Translate »