
विहार।
पटना।लालू यादव के बड़े पुत्र का अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अनबन ६ माह पूर्व ही सामने आ गया था, जिस पर लालू के पुत्र तेज ने डाइवोर्स केस डाल रखे है।
अब जो मामला सामने आया है वो ऐश्वर्या के सास यानि राबड़ी देवी और ननद राजसभा सदस्या मीसा भारती द्वारा मारपीट और बहू को भोजन न देने का है। इस संबंध में बहू और उसके परिवार के लोगों ने एफआईआर दर्ज करा दिया है।
ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय बिहार के अग्र पंक्ति के नेता है और ७ बार के विधायक है। और इनके पिता दरोगा राय बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके है। ये परिवार लालू यादव के बहुत करीबी रहे है।
चंद्रिका राय ने प्रेस से बातचीत में कहा कि अब वो अपनी बेटी के स्वाभिमान के लिए आंतिम दम तक लड़ेगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal