थाना हनुमानगंज
दिलीप उपाध्याय की रिपोर्ट
भोपाल। पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल (शहर) इरशाद वली एवं पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान (उत्तर) भोपाल द्वारा असमाजिक/अपराधिक तत्वो पर सतत निगाह रखते हुए अवैध शस्त्रधारियो की धरपकड कर आवष्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, प्राप्त निर्देष के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनू व्यास जोन-03, नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी. अहरवाल हनुमानगंज संभाग भोपाल के निर्देषन में थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना हनुमानगंज द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर एक विषेष टीम गठित कर निर्देषानुसार कार्यवाही करने अवगत कराया गया।
परिणामस्वरूप दिनांक 28.09.19 को थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज द्वारा गठित टीम द्वारा सौपे गये दायित्वो का निर्वहन करते हुए चार अवैध शस्त्रधारियो को गिरप्तार किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
क्र. नाम पता अवैध शस्त्रधारी जप्ती स्थान गिरप्तारी
01 करीम उर्फ काला पिता रफीक उम्र 22 साल निवासी ब्लूमन कालोनी गली नं. 02 आरिफ नगर थाना गौतम नगर भोपाल लोहे की धारदार छूरी हमीदिया रोड
02 राजा उर्फ करण गिरी पिता पूरन गिरी उम्र 24 साल निवासी नबाब कालोनी निषातपरा भोपाल लोहे की धारदार छूरी रेल्वे स्टेषन रोड
03 जितेन्द्र गुजराती पिता कन्हैया उम्र 28 साल निवासी नई बस्ती गॉधीनगर भोपाल लोहे की धारदार छूरी नादरा बस स्टैण्ड
04 कदीर पिता अजीज मियां उम्र 38 साल निवासी जनता नगर करोंद भोपाल लोहे की धारदार छूरी बस स्टैण्ड चौराहा
उक्त अवैधषस्त्रधारियो को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाने पर, मानानीय न्यायालय द्वारा आरोपियो को ज्यूडीषियल रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल भोपाल दाखिल करने आदेषित किया गया है, अवैध शस्त्र धारियो के विरूद्ध दर्ज पूर्व आपराधिक रिकार्ड की जानकारी संकलित की जा रही है ।
थाना हनुमानगंज द्वारा अवैधषस्त्र धारियो के विरूद्ध की गई कार्यवाही की आमजन एवं स्थानीय व्यवसायियो द्वारा मुक्त कंठा से सराहना की गई है ।
भूमिका – वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्षन में की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना हनुमानगंज, उनि. विजय भामरे, उनि. अयाज चांदा, पउनि. अभिमन्यू सिंह, सउनि. घूमेन्द्र सिंह, प्र.आर.1945 हरष्चिन्द्र कौरव प्र.आर.1287 सतेन्द्र चौबे, प्र.आर.2055 रमेंष शर्मा, आर.1402 बृजकिषोर शर्मा, आर.36 सुनील तिवारी, आर.960 चतर, आर.1351 कृपाषंकर गौतम, आर.1757 अजीत यादव, आर.1263 सौरभ सिंह राजावत, आर.3086 रामबाबू एवं नगर सुरक्षा समिति सदस्यो का विषेष योगदान रहा है ।