समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी। आज शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन नगर स्थित प्राचीन काली मंदिर में माँ प्रथम शैलपुत्री का पूजन अर्चन विधि विधान से किया गया।भक्तो ने प्रथम शैलपुत्री स्वरूप माँ काली के प्रतिमा पर गुड़हल का फूल अर्पित कर घी के दिये से आरती उतारी और मंत्रो का जाप कर माँ से अपने परिवार पर छत्रछाया बनाये रखने के साथ सुख समृद्धि की मन्नते मांगी।मंदिर के महंत रिंकू मिश्रा ने भक्तों को माँ के विकराल स्वरूप का दर्शन कराया साथ ही संकल्प के साथ पूजन सम्पन्न कराया।
साथ ही परिसर स्थित नीम के प्राचीन वृक्ष पर विराजमान माँ शीतला का भी पूजन अर्चन कर भक्तों ने वृक्ष में नारियल बांधकर मन्नते मांगी।
सुबह प्रातः 6 बजे से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ माँ दर्शन को उमड़ने लगी,पूजन अर्चन का सिलसिला दोपहर 12 बजे तक चलता रहा भक्तों ने नारियल ,चुन्नी ,लाइचीदाना चढ़ाकर माँ का आशीर्वाद मांगा।