सिंगरौली जयंत मुख्य मार्ग पर घंटों लगा रहा जाम

एनसीएल द्वारा डेडीकेटेड रोड कोरिडोर में लेटलतीफी से आए दिन लोगों को आ रही मुश्किलें

सिगरौली

रविवार सुबह सिंगरौली जयंत मुख्य मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग जाने के कारण आम जनमानस को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी अनुसार जयंत मार्ग पर ट्रेलर बिगड़ जाने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया, रही सही कसर अन्य वाहनों ने अनियंत्रित वाहन खड़ा कर पूरी कर दी। जिस कारण शुक्ला मोड़ से मढौली तक करीब 3 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। सुबह से ही रुक रुक कर हो रही बरसात में जाम लग जाने से जहां जिला मुख्यालय व अन्य जगहों के लिए सफर कर रहे लोग घंटों वाहनों में फंसे रहे, वहीं रेलवे यात्रियों को भी जाम के कारण खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलने पर मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने टीम भेजकर जाम खुलवाने की कोशिश की। भारी बारिश में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

*डेडीकेटेड रोड कोरिडोर में लेटलतीफी से बढ़ी मुश्किलें

जून माह में पर्यावरण प्रदूषण को लेकर एनजीटी के निर्देश के बाद हड़ताल पर गए कोल ट्रांसपोर्टरों ने भी भारी वाहनों के लिए अलग सड़क निर्माण की मांंग रखी थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद लगाए बैठे एनसीएल ने जून माह में ही कोल ट्रांसपोर्टेशन के लिए डेडीकेटेड रोड कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी, परंतु 3 महीना बीत जाने के बाद भी इस कार्य में प्रगति नहीं दिखती। लोगों की माने तो यह जाम की मुख्य वजह है क्योंकि एनसीएल की खदानों से रेलवे साइडिंग तक भारी वाहनों की आवाजाही से लोगों को प्रदूषण समेत कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसका एकमात्र विकल्प कोल परिवहन के लिए अलग सड़क निर्माण के तौर पर देखा जा रहा है। इस काम में एनसीएल की लेटलतीफी का खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है।

Translate »