प्रधानों का शोषण बर्दास्त नही, सड़क से सदन तकलड़ी जाएगी लड़ाई

समर जायसवाल दुद्धी –
क़स्बे के तुलसी निकेतन में आयोजित प्रधानों की सभा मे गरजे विधायक

पंचायती राज व मनरेगा में 60 प्रतिशत कमीशनखोरी हो रहा विकास कार्य, प्रधान हुए लामबंद।

दुद्धी। क्षेत्रिय विधायक हरीराम चेरों ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में भारी पैमाने पर हो रहे कमीशनखोरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
स्थानीय क़स्बे के तुलसी निकेतन सभागार में दुद्धी व म्योरपुर ब्लॉक के करीब 3 दर्जन प्रधानों को संबोधित करते हुए उन्होंने

कहा कि प्रधानों का शोषण बर्दास्त नही है इसके लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी उन्होंने कहा कि पंचायती राज व मनरेगा में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी को लेकर गत 19 सितम्बर को माननीय मुख्यमंत्री को पत्रक सौंपा गया है जिसकी जांच जिलाधिकारी सोंनभद्र ने मुख्य विकास अधिकारी को सौपी है ,अब सूचना यह मिल रही है कि क्षेत्र के प्रधानों से ग्राम विकास अधिकारी यह कह कर दस्खत करा रहे है कि विधायक जी ने आपकी शिकायत की है और आपके तरफ से सहमति ली जा रही है कि कोई भ्रष्टाचार नही हुई है।लेकिन यह लड़ाई अधिकारियों के कमीशनखोरी के खिलाफ है इसमें प्रधानों से कोई लेना देना नही।जब ग्राम सभा में चौदहवाँ वित्त व राज्य वित्त व मनरेगा से होने वाले कार्यों में जब 50 से 60 अधिकारियों की कमीशनखोरी हो जाएगी तो गांव में विकास कार्य क्या दिखेगा।ऊपर से ग्राम प्रधान उन्हें मुँह नही दिखाने के काबिल नही है जो जनता उन्हें जिताया है।

जीएसटी लेकर 60 प्रतिशत ग्राम सभा में है।सचिव लोगो ने कहा कि विधायक जांच करा रहे है जिसको लेकर कई प्रधानों से हस्ताक्षर करा रहे है।मुख्यमंत्री को अवगत काराये गया कि गाँवो में विकास के खेल में 50 से 60 प्रतिशत का कमीशन का खेल चल रहा है।जिस पर डीएम को जांच सौंपी गई है।अगर इसमें जांच नही हुई तो हम धरने पर बैठेंगे।ग्राम प्रधानों ने संयुक्त रूप से कहा कि कमीशन नही देने पर खाता सीज करने के साथ एफआईआर भी कराया जाता है जिससे गांव का विकास कार्य मानक अनुरूप नही हो रहा है।ग्राम प्रधानों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित पत्रक क्षेत्रीय विधायक को सौंपा जिसमें यह अवगत कराया कि चौदहवाँ व राज्य वित्त में 50 से 60 प्रतिशत व मनरेगा में 60 प्रतिशत तक का कमीशन ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा काट लिया जाता है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्रक की जांच सीडीओ सोंनभद्र कर रहे है अगर उक्त प्रकरण में कोई बड़ी कार्रवाई नही हुई तो सीधा मुख्यमंत्री के पास प्रधानों को ले जाया जाएगा। वहीं लखनऊ में धरना दिया जाएगा।
श्री चेरों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साढ़े 4 लाख करोड़ की बजट में सवा दो लाख करोड़ प्रदेश के अधिकारी डकार जा रहे है जिससे प्रदेश का विकास नही हो पा रहा है।
इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष दुद्धी हरिशंकर यादव ,प्रधान संघ अध्यक्ष म्योरपुर
प्रेमचंद्र यादव ,नारद मुनि ,मोतीलाल , ईश्वरीय प्रसाद , चंद्रेश्वर प्रसाद प्रधान प्रतिनिधि डूमरडीहा, धर्मेंद्र पाल ,श्रवण कुमार , रामप्रसाद , नकछेदी , भोला यादव , विध्वन्त , गरीबापाल , पवन कुमार , पवन कुमार , अजय प्रसाद ,रामवृक्ष ,रामप्रसाद यादव ,नीलम देवी , रत्नेश कुमार( प्रधान प्रतिनिधि खजुरी)के साथ काफी संख्या में प्रधान मौजूद रहें।हालांकि अभी तक कोई भी अधिकारी पुष्टि नही है कि अधिकारी कमीशन खाते है कि नही।इस पत्र की सच्चाई क्या है यह तो जांच का विषय है।

Translate »