म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)
म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में खेती में उपयोग होने वाली यूरिया न मिलने से ग्रामीण लैम्प्स का चक्कर काट रहे है किसान जय प्रकाश,मोहन,बिर सिंह,इंद्र देव,सत्यनरायण ने बताया कि एक माह बीत जाने के बाद भी हमे यूरिया नही मिल रहा है जिससे धान की फसल प्रभावित हो रही है हम लोग लैम्पस का चक्कर काट रहे है।बताया कि हमारे फसल की पैदावार में भारी गिरावट आ जायेगी बताया कि यूरिया बाजार में सरकारी रेट से कही ज्यादा रेट पर मिल रहा है जो हमारे बजट के बाहर है पर हम किसान क्या करे अधिक दाम पर खाद लेना हमारी मजबूरी है। कुछ किसानों का आरोप है कि लैम्पस पर यूरिया का स्टॉक रहने पर सचिव द्वारा बाजार अधिक मूल्य पर बेच दिया जाता है वही सहायक विकास अधिकारी सहकारिता मनोज कुमार ने बताया कि जिले पर ही खाद नही है।और न ही निकट भविष्य में खाद आने की संम्भावना भी नही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal