अंडरपास न होने की वजह से प्रतिदन हजारों आदमी उठाते हैं परेशानी

धनबाद मण्डल डीआरएम का दौरा चोपन में

चोपन रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास की जगी उम्मीद

निरिक्षण के दौरान डी आर एम ने दिया भरोसा

चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)

– शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल के प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा अपने शैलून के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया उन्होंने स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया उनके साथ स्थानीय अधिकारियों का पूरा काफिला भी रहा। निरीक्षण के दौरान वह सबसे पहले रनिंग रूम उसके बाद रेलवे बुकिंग ऑफिस के पास पहुँचे वहाँ पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया जहा पर साफ सफाई को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की फिर टिकट परीक्षक विश्राम गृह के साथ साथ रेलवे सुरक्षा बल के बैरकों का भी निरीक्षण किया उसके पश्चात केंद्रीय विद्यालय तक आने जाने वाले सड़को का भी निरीक्षण किया। इस पूरे निरीक्षण में डीआरएम ने साफ सफाई की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। निरिक्षण के दौरान बातचीत में डीआरएम ने बताया कि चोपन नगर से प्लेटफार्म नंबर एक पर जाने के लिए बीच मे पड़ने वाले रेलवे क्रासिंग पर जल्द ही अण्डर पास का निर्माण किया जाएगा तथा आगे कहा कि रेलवे क्षेत्र में कर्मचारियों की सुविधा को देखते हुए स्थानीय नगर पंचायत से समन्वय बैठाकर नगर पंचायत द्वारा भी विकास कार्य कराया जाएगा, डीआरएम ने सहायक मण्डल अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिशासी अधिकारी और प्रशासक से बातचीत कर रेलवे में अधूरे पड़े विकास कार्य को कराया जाए वही व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन ने डीआरएम से नगर की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए एक पत्रक भी दिया बताया कि केंद्रीय विद्यालय और हिल कॉलोनी जाने वाले रास्ते को जल्द बनवाया जाए जो कि काफी जर्जर स्थिति में है, सिंगरौली से जबलपुर तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को नियमित तरीके से चोपन से चलाया जाए, सिंगरौली से वाराणसी तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को समय से चलाया जाए तथा वाराणसी में इसका ठहराव कम से कम 5 से 6 घंटे का हो जिससे कि व्यापारियों को अपना कार्य कर पुनः उसी गाड़ी से वापसी किया जा सके, सिंगरौली से भोपाल तथा सिंगरौली से निजामुद्दीन साप्ताहिक ट्रेन को चोपन से चलाया जाए क्योंकि यह ट्रेन चोपन में साफ सफाई और मेंटेनेंस के लिए आती है यदि इस ट्रेन को चोपन से चलाया जाए तो चोपन की जनता को भी इसका लाभ मिल सकता है तरह शक्तिपुंज एक्सप्रेस जो हावड़ा से जबलपुर चलती है को मुंबई तक चलाया जाए तथा इसमें पैंट्री कार की व्यवस्था की जाए। इस पूरे प्रकरण पर डीआरएम ने गंभीरता से लेते हुए विचार करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान सिनियर डी ई एन काडिनेसन बी के सिंह, सिनियर डी एन फोर, सिनियर डी जी भजन लाल, सिनियर डी एस टी, सिनियर डी एम ई, मंडल यातायात प्रबंधक मनोज कुमार रंजन, एईएन अजीत कुमार चौधरी, एटीएम नीरज कुमार, उप कमांडेंट आरपीएफ ए के सिंह, स्टेशन प्रबंधक जे एम मिश्रा, सीटीआई आशीष श्रीवास्तव, इसीआरकेयू के अध्यक्ष उमेश सिंह,बी के डी द्विवेदी, कपील कुमार, शाकीब खान, आदि अधिकारी मौजूद थे।

Translate »