
नवीनचन्द
कोन/सोनभद्र- स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरौंधी के टोला घघिया में नाले में डूबने से बालक की मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार खरौंधी निवासी दीपक उम्र16 वर्ष पुत्र राम खिलावन की घर के समीप गहरे नाले में डूबने से मौत हो गयी परिजनों की माने तो दीपक घर के बाहर था वही लगातार बारिश होने की वजह से नाले में बाढ़ आयी है जिससे नाले का बहाव काफी तेज हो गया है उसी दौरान दीपक घर के बाहर निकलते ही नाले को देखने का प्रयास करने लगा जिससे उसकी संतुलन बिगड़ गयी और वह नाले में चला गया आस पास के लोगो ने देखते ही

चिल्लाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते सैकड़ो लोग इकठ्ठा हो गए और नाले में दीपक को खोजना शुरू कर दिया लगभग एक घण्टे बाद काफी मशक्कत से दीपक के शव को नाले से निकाला गया शव को देखते ही परिजनों में चीख पुकार शुरू हो गई सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुध्धि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal