हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा खुले में मांस विक्री पर रोक लगाने को लेकर सौपा ज्ञापन

ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)
स्थानीय नगर में खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर हिन्दू युवा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चौकी इंचार्ज केजी राय को ज्ञापन पत्र सौंपा।वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन पत्र के जरिए मांग किया कि नवरात्रि के मद्देनजर ओबरा नगर व ग्राम बिल्ली में बिकने वाले मांस मछली की सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम बिक्री पर रोक लगाई जाए क्योंकि इससे दुर्गंध का सामना राहगीरों को करना पड़ता है। जिससे इन मार्गों पर चल पाना दूभर हो जाता है।इसको ध्यान में रखते हुए नगर के चट्टी चौराहों पर लगने वाले मांस मछ्ली की दुकानों को पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए ताकि सकुशल नवरात्रि व दशहरा के त्योहारों को संपन्न कराया जा सके।ज्ञापन सौंपने के दौरान हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री अरविंद सोनी, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, नगर अध्यक्ष उमेश चंद्र शुक्ला, जिला कार्यकारिणी सदस्य समीर माली, अनुज गुप्ता, नगर महामंत्री अमित उपाध्याय, अरविंद कुशवाहा, उपाध्यक्ष कृष्ण कान्त पाण्डेय, मंत्री डॉ संतोष कुमार जायसवाल, राजेन्द्र प्रसाद, शेषनाथ गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रशांत शुक्ला, कार्यालय प्रभारी अनुज कुमार सिंह इत्यादि कार्यकर्ता मौजुद रहे।

Translate »