
लीलासी/सोनभद्र(पंकज सिंह/कुंज बिहारी)
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरंगपानी बरवाटोला लगातार तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही तेज बारिश से उक्त गांव निवासी रामजी सोनी पुत्र जतन सोनी का कच्चा मकान गिर गया मकान गिर जाने के कारण उसमे धान, गेंहू कुटाई पिसाई की मसीन भी दब गया राम जी ने बताया कि मैं धान,गेंहू पीस कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था मकान गिर जाने से मेरे रोजी रोजगार पर भी भगवान का मार पढ़ गया है मकान स्वामी द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुये उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal