
मीरजापुर। गुरुवार की रात से जनपद में हो रही लगातार बारिश ने एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है वहीं गरीबों पर कहर ढा दिया है। कछवां थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी गुरु प्रसाद तिवारी पुत्र राम निहोर तिवारी का कच्चा मकान बरसात के कारण गिर गया। जिससे काफी क्षति हुई। पीड़ित ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रात से हो रही मूसलाधार बारिश में मेरा कच्चा मकान भोर में गिर गया। संयोग अच्छा रहा कि उस समय घर में सब लोग सो रहे थे, परंतु ईश्वर की कृपा से सभी बाल बाल बच गए। पीड़ित गुरु प्रसाद तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल को दे दी गई है। इस घटना के बाद परिजनों को रहने के लिए घर भी नहीं बचा। ऐसे में परिजनों को रहने के लिए भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal