
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में सप्ताह भर तक चलने वाले प्राथमिक शिक्षा वर्ग का आगाज
दुद्धी तहसील क्षेत्र के दो सौ स्वयंसेवकों ने रासपहरी के श्रीराम डिग्री कॉलेज में शुरू किया प्रशिक्षण
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)
8318670533
।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में बृहस्पतिवार की देर शाम म्योरपुर ब्लॉक के रासपहरी स्थित श्रीराम डिग्री कॉलेज परिसर में सप्ताह भर तक चलने वाले प्राथमिक शिक्षा वर्ग का उद्घाटन हुआ।इस दौरान वक्ताओं ने प्रशिक्षण के माध्यम से स्वयंसेवक तैयार करने व राष्ट्रवाद की विचारधारा पैदा करने की बात कही।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।म्योरपुर के श्रीराम डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सप्ताह भर तक चलने वाले प्राथमिक शिक्षा वर्ग का बृहस्पतिवार की देर शाम को आगाज हुआ।इस मौके पर दुद्धी तहसील क्षेत्र के विभिन्न
गांवों के 200 स्वयंसेवकों ने शिक्षार्थी के रूप में प्रशिक्षण की शुरुआत की।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए वनवासी कल्याण आश्रम के प्रान्त सहसंगठन मंत्री आनन्द जी ने ने कहा कि प्रशिक्षण स्वयंसेवक तैयार करने का माध्यम है।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य तभी सफल होगा जब प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण में बताई हुई बातों को आत्मसात कर अपने जीवन व समाज सुधार में प्रयोग करें।जिला प्रचारक ओमप्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा दिया जाने वाला प्रशिक्षण व्यक्ति निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करता है।प्रशिक्षण के बाद स्वयंसेवक समाज के हित के लिए सदैव तत्पर रहता है।उन्होंने कहा कि एक स्वयंसेवक का दायित्व है कि वह समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझें और उसका निर्वहन करें।इस मौके पर जिला कार्यवाह रविन्द्र जायसवाल, खण्ड प्रचारक नीरज, नगर प्रचारक योगेश, जिला बौध्दिक प्रमुख नन्दलाल, जिला समरसता प्रमुख धर्मेन्द्र, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख राम कुमार, अमरदेव, म्योरपुर खण्ड संघचालक बह्मदेव, खण्ड कार्यवाह सुनील, विनय जायसवाल, अमरकेश, ब्रजभूषण, अमित, रंजीत, सत्यम, हिमांशु, हेमन्त, सौरभ, अरुण समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal