मिर्जापुर।
जनपद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 26 सितम्बर गुरुवार को विश्व गर्भ निरोध दिवस मनाया जायेगा। जिला मण्डलीय चिकित्सालय] महिला चिकित्सालय] प्राथमिक@सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर समारोह आयोजित कर गर्भ निरोध साधनों के प्रति जानकारी बढ़ाने] युवा दम्पतियों को यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर सूचित विकल्प देकर अपने परिवार के प्रति निर्णय लेने के लिये सक्षम बनाने का काम किया जायेगा।
परिवार कल्याण महानिदेशक ने मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजे गये पत्र में लिखा है कि विश्व गर्भ निरोध दिवस पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी आधुनिक परिवार नियोजन के साधनों विशेषकर आधुनिक अन्तराल विधियों का स्टाल लगाकर प्रदर्शन किया जाये।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी ने बताया कि परिवार नियोजन के सूचित विकल्प देने हेतु राजकीय अस्पतालों पर परामर्श सत्रों का आयोजन किया जायेगा। इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिये आशा बहुओं द्वारा नवदम्पतियों को नयी वहल किट उपलब्ध करायी जायेगी। इसके अलावा सासबहू का भी सम्मेलन कराने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा।
सी0एम0ओ0 ने बताया कि राजकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रो पर सभी स्वस्थ्यकर्ताओं की 26 सितम्बर को विश्व गर्म निरोध दिवस के रूप में मनाये जाने की महत्ता पर जानकारी प्रदान की जायेगी। आशा बहुओं द्वारा नवदम्पतियों को परिवार नियोजन कार्यक्रम से जोड़ने की कोशिश की जायेगी।
जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अजय सिंह ने बताया कि ई0एस0वी0 योजनान्तर्गत नवदम्पतियों को शादी के दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले और दूसरे बच्चे के बीच तीन वर्ष का अन्तर और उसके बाद नसबन्दी करवाने का परामर्श देना योजना के तहत आशा बहुओं को प्रोत्साहन का भुगतान किया जायेगा। नवदम्पति की शादी के बाद दो वर्ष के अन्तराल एवं पहले बच्चे के बाद तीन वर्ष का अन्तराल रखने पर आशा बहुओं को पांच-पांच सौ रुपये तथा दो बच्चों के बाद स्थायी साधन अपनाने पर प्रत्येक आशा को एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन घनराशि दी जायेगी।