घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा) बुधवार को स्थानीय ब्लाक के खुटहां गांव स्थित समाजवादी पार्टी के विधानसभा कार्यालय पर पार्टी की एक बैठक हुई।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आगामी एक अक्टूबर को सभी तहसीलो पर होने वाले धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक में विचार किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के पूर्व विधायक रमेशचंद्र दूबे ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों से पूरा प्रदेश त्रस्त है।लोकसभा चुनाव तक जनता को गुमराह किया गया।इसके बाद से ही डीजल पेट्रोल गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि, यातायात नियमों के नाम पर जुर्माने में भारी बढोत्तरी, खाद्यान्न वस्तुओं में भारी महंगाई, खाद बीज की कमी व किसानों का उत्पीड़न, अपराधों में बेतहाशा वृद्धि से पूरे प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा के जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध लगातार बढ़ रहा है।समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर वर्तमान सरकार अपने नाम का लेबल लगा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में एक अक्टूबर को धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहने की अपील की और आगामी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया।इस मौके पर देवचरन सिंह यादव,महेश मिश्रा,त्रिपुरारी गोंड़,कृष्णा शर्मा,जितेंद्र यादव,गोविंद यादव,नितिन मोदनवाल, देव कुमार,कोमल यादव, मुखिया, शिवकुमार कोल, सूरज उमर, छोटेलाल यादव, लतीफ खान, विजय विश्वकर्मा, सूरज कोल, पप्पू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।संचालन अंजनि चौबे ने किया।