
भव्य रूप से मनाया गया पंडित दीनदयाल की 103 वी जयंती
समर जायसवाल
(दुद्धी/सोनभद्र)आज दुद्धी सिविल बार एसोसिएशन कक्ष में जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी प्रान्त से आये क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रमुख ,किसान मोर्चा में कार्यकारणी सदस्य सुरेन्द्र सिंह पटेल जी उपस्थित रहे।।जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दुद्धी बबलू सिंह,के नेतृत्व में किया गया।इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्याम जी गौतम सेवानिवृत्त वरिष्ठ भाजपा नेता राजन चौधरी जी रहे ।।कार्यक्रम के शुभारंभ सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर सभी उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा किया गया।आज इस महान मनिसि के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथि कहां की पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी बहुत ही कठिन परिस्थितियों से गुजरते हुए संघ के लिए समर्पित की गई थीं।जिसे सुनकर हमे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।और उनकी जीवनी को हमें अपने अंदर उतारने की आवश्यकता है सुनकर रखना है नही अपने अन्दर उतारने की आवश्यकता है।पंडित दिन दयाल उपाध्याय जी के सोच यह था कि समाज के सबसे नीचे तबके के व्यक्ति जब प्रगति करेगा तभी समाज का विकास संभव है।

।अल्प कार्य का समय इनका रहा था। जो भी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है वो अंत्योदय के पहल पर की जा रही हैं। इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज मिश्रा के द्वारा किया गया कार्यक्रम के समापन मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह ने किया।।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सेवा नि0 ज़िला जज राजन चौधरी,दुद्धी मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह,सुरेन्द्र प्रताप सिंह,नंदलाल ऐड़ो बौद्धिक प्रमुखजितेंद्र श्रीवास्तव,दिनेश अग्रहरि,नगर कार्यवाह अरुणोदय जौहरी,मंडल उपाध्यक्ष दिलीप पांडेय,मनोज मिश्रा जी ज़िला कार्यकारणी सदस्य राम अजोर भारती,रेणु अग्रहरि,कलावती अग्रहरि ज़िला महामंत्री,पीयूष अग्रहरि,राहुल ऐड़ो0, कृष्णदेव ऐड़ो0,आशीष तिवारी, मनोज तिवारी प्रेम नारायण मोनू सिंह, मनीष जायसवाल , भानु सिंह सभी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा कार्यकर्ता व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal