दुद्धी रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त तीन युवक धराये, जीआरपी पुलिस ने भेजा जेल।

समर जायसवाल दुद्धी –

दुद्धी।स्थानीय रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध रूप से गतिविधियों में चहलकदमी करते हुए 3 युवकों को जीआरपी मिर्जापुर की टीम ने उच्च अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत उनकी तलाशी के दौरान पकड़ लिया।तीनों युवकों के पास से अल्प्राजोलम पावडर सहित ,नकदी व चोरी के कुछ मोबाइल फोन बरामद हुए।जीआरपी पुलिस ने तीनों युवकों को शातिर चोर की आशंका में जेल भेज दिया।

कल मंगलवार को जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उ0नि0श्री सूबेदार यादव,हे0कां0 बब्बन यादव , हे0कां0 योगेन्द्र सिंह यादव, कां0 नितीश बच्चन चौकी जीआरपी रेनुकूट ,के द्वारा स्टेशन दुद्धी नगर में चेकिंग की जा रही थी दौरान चेकिंग रेलवे स्टेशन दुद्धी नगर के प्लेटफार्म नंबर 01 के पश्चिमी तरफ बनी सीमेंटेड बेन्च से स्टेशन नाम पट्टिका के पहले जीआरपी पुलिस की टीम ने तीन युवकों की सघन तलाशी ली।

पुलिस के मुताबिक युवक रंजीत उर्फ़ जुगनू पुत्र बाबूलाल निवासी बीडर थाना दुद्धी के कब्जे से 160 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम, व चोरी के 4 अदद मोबाइल कीमती 40000/- रु0, व मु0अ0सं0 136/19 धारा 380,411 ipc से 700रु0 नगद व एक अदद सोने की अंगूठी कीमती 12000/- रु0 व मु0अ0सं0 137/19 धारा 380,411 ipc से 1500 रु0 नगद व मु0अ0सं0 135/19 धारा 380,411 ipc से 600 रु0 नगद व एक अदद पावर बैंक कीमती 1200/- रु0 व मु0अ0सं0 133/19 धारा 380,411 ipc से 1550 रु0 नगद बरामद हुआ कुल कीमती 57550 रुपया नगद बरामद हुआ । युवक अजीत कुमार पटेल पुत्र सन्तोष पटेल नि0 बीडर थाना दुद्धी के कब्जे से 60 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व चोरी का एक अदद मोबाइल कीमती 12000/- रु0 व मु0अ0सं0 136/19 धारा 380,411 ipc से 200 रु0 नगद कुल कीमती 12200 रु0 बरामद। तथा युवक महफूज शाह पुत्र महताब शाह निवासी बीडर के कब्जे से 70 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व चोरी का एक अदद मोबाइल कीमती 12000/- रु0 का व मु0अ0सं0 136/19 धारा 380,411 ipc से 200 रु0 नगद कुल कीमती 12200 रु0 बरामद हुआ ।तीनो अभियुक्तों के पास से बरामद संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 77600 रु0 व नगद 4350/- रु0 व 290 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद हुआ।
जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा ने बताया कि दिनाँक 24/09/2019 समय 00:45 बजे पूर्वाहन तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा

गिरफ्तार अभियुक्तगणों को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
उन्होंने बताया कि उक्त तीनों अभियुक्तगण सक्रिय अपराधी है जो अपने आर्थिक भौतिक लाभ हेतु यात्रियों का सामान आदि चोरी करते हैं जिनकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से रेलवे अपराध में कमी आएगी ।

Translate »