
बीजपुर , सोनभद्र , पुनर्वास प्रथम बीजपुर के अस्पताल का नाम ,रंग ,रूप , बोर्ड आदि भलेही बदल गया हो लेकिन उसमे तैनात एक खींस निपोरु कर्मचारी का मिजाज अभी तक नही बदला है जिसके कारण सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को चूना लग रहा है। आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड बेलनेश सेंटर के नाम से बने इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 25 वर्षो से एक ही जगह पर तैनात वार्ड ब्याय कम स्वीपर के पोस्ट पर नियुक्त एक मात्र कर्मचारी इस समय मरीजों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। वह आने वाले मरीजो का इलाज डॉक्टर के अभाव में स्वयं करता है और प्राइवेट डॉक्टरों की तरह इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल करता है इतना ही नहीं बाहर से लाने के लिए दवाई की पर्ची भी लिखता है। बताया जाता है कि वर्षो पुरानी तैनाती होने के कारण इस कर्मचारी की सेटिंग गेटिंग प्राइवेट पैथोलांजी सेंटर से लेकर मेडिकल स्टोर तक होने के कारण इसके द्वारा चौतरफा मरीजों का शोषण किया जा रहा है। इतना ही नही स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजो से अभद्र भाषा के साथ उटपटांग किस्म की बात करने से मरीजों का यह आयुष्मान सेंटर से अब मोह भंग होने लगा है लोगों के लिए यह आयुष्मान भारत हेल्थ सेंटर की जगह अब अपमान सेंटर बना हुआ है। जिसके कारण उक्त सेंटर पर तैनात कर्मी के विरुद्ध लोगो मे अब धीरे धीरे गुस्सा पनफने लगा है । मरीज रामलखन , बेचई, ऊदल, विकास, प्रशांत ,आदि का कहना है कि इनके द्वारा बताए गए सेंटर से खून जांच न कराने और निर्धारित जगह से दवा न खरीदने पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है । इतना ही नही ग्रामीणों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए भी पूछे जाने पर लोगो को ठीक से जानकारी न देकर सीएमओ सोनभद्र के यहाँ जाने की लोगों को सलाह दी जाती है वही जो लोग सुविधा शुल्क की बात करके जानकारी लेना चाहते है उनको प्राइमरी के बच्चों जैसे बैठा कर सब कुछ समझाया जाता है और कार्ड तक बनवाने की गारंटी ली जाती है। लोगों ने मुख्य चिकित्साधिकारी को शिकायत कर लम्बे समय से तैनात उक्त वार्ड ब्याय के स्थानांतरण की मांग करते हुए उचित करवाई की भी मांग की है। इसबाबत मुख्य चिकित्साधिकारी एस पी सिंह से जब जानकारी ली गयी तो उन्हों ने कहा की वहाँ की शिकायत लम्बे समय से मिल रही है मैं तँग आगया हूँ जल्द ही गोपनीय जॉच करा कर उक्त पुराने कर्मचारी के खिलाफ सख्त करवाई करूंगा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal