आधा विश्वा से भी कम भूमि का कर दिया शिकायत दो सौ बीघा भूमि का
मामला अहिरबुरहवा का मनरुटोला ग्राम पंचायत का
म्योरपुर सोनभद्र (पंकज सिंह /विकास अग्रहरी)
म्योरपुर रेंज क्षेत्र के अहिरबुरहवा व मनरुटोला ग्राम पंचायत में आधा विश्वा से भी कम पर अवैध भूमि पर कब्जे की शिकायत पर पहुचे क्षेत्रीय वनाधिकारी शहजादा स्माइलुद्दीन के पहुचते ही अवैध कब्जा किये लोग मौके से रफ़ूचक्कर हो गए जब मौके पर जांच की गई तो किरीब आधा बिस्वा भूमि पर मिर्चा की खेती पाई गई जसे मौके पर उखाड़ फेक दिया गया तथा वन विभाग ने उक्त भूमि पर गमहार,लालटेना का बीज फेंकवा दिया वन क्षेत्रीय अधिकारी शहजादा स्माइलुद्दीन ने बताया कि किसी ग्रामीण ने इस भूमि पर किरीब दो सौ बीघा भूमि कब्जा होने की शिकायत उच्च अधिकारियों से किया था जिसे गम्भीरता से लेते हुए मंगलवार को मौके पर पहुच जांच किया गया जांच में धारा 20 में पुराना भूमि कब्जा पाया गया तथा इस भूमि पर पुराना कुआ भी मौजूद है तथा कुओ से कुछ दूरी पर आधा बिस्वा से भी कम भूमि पर इस गांव के निवासी लालबिहारी पुत्र राम रूप ने कब्जा किया है मौके से कब्ज हटा दिया गया है तथा लालबिहारी जो मौके से फरार था उसकी तलाश की जा रही है। बताया कि ग्रामीण झूठी शिकायत कर विभाग को परेशान कर रहे है ऐसे ग्रामीणों को विभाग द्वारा चिन्हित किया जा रहा है।