दुद्धी महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस

समर जायसवाल

दुद्धी – भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर आज प्राचार्य डॉक्टर नीलांजन मजूमदार की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरजू सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना वर्ष से लेकर उद्देश्य तथा भूमिका पर विस्तृत चर्चा किया।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से एक आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण होता है जिससे सभी स्वयंसेवी राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभा सकते हैं। प्राणी विज्ञान के असिस्टेंटप्रोफेसर डॉ मिथिलेश कुमार गौतम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य पर चर्चा किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने भी अपना अनुभव साझा किया। प्राचार्य ने अपना आशीर्वचन देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना तो आपके लिए एक सेवा का मार्ग तैयार करता है लेकिन आप इसे आजीवन आत्मसात करिये। राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेकानंद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया।सेवा भाव के अंतर्गत स्वच्छता भी एक महत्वपूर्ण पहलू हैं। सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ रख कर ही हम सेवा भाव के प्रथम सोपान पर चढ़ सकते हैं। इस अवसर पर डॉ रामजीत यादव ,डॉ रामसेवक सिंह यादव डॉ अजय कुमार डॉ राकेश कनौजिया डॉ प्रभात कुमार पांडे श्री मिथिलेश कुमार गौतम श्री जगजीत सिंह कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Translate »