
राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता जीतकर अनपरा आये बच्चों का स्वागत करते ऊर्जान्चल युवा मंच के लोग।
1209 विद्यालयों में बने चैंपियन
अनपरा में जोरदार स्वागत
चंद्रमौलि मिश्र
अनपरा। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान की प्रदेश भर में कुल 1209 विद्यालय है, जिसमे से शार्टलिस्टेड होकर 72 टीमें लखनऊ के अलीगंज में 19 से 21 सितंबर तक बॉलीवाल प्रतियोगिता के लिए जुटी थी। अनपरा सोनभद्र की टीम ने अंडर -14 और अंडर- 17 में सभी को मात देते हुए प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता को एकतरफा जीत लिया। पूरे मैच में अनपरा के इन रनबांकुरों ने एक सेट भी नहीं गवाया। अब इनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हो गया है। बिहार नालंदा के राजगीर में 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होने वाले राष्ट्रीय चैंपियनशिप में ये अपने जौहर को दिखा सकेंगे।
लखनऊ से अनपरा पहुँचने पर ऊर्जान्चल युवा मंच से जुड़े लोगों ने अनपरा रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का जोरदार खैरमकदम किया। खिलाड़ियों सहित पूरे स्टॉप को फूल मालाओं से लाद दिया। कोच राकेश कुमार यादव ने बताया कि शुरुआती चरण में अंडर 14 और 17 दोनों टीमों को किसी भी तरह की दिक्कत पेश नहीं आई। अंडर 14 ने सेमी फाइनल में लखीमपुर खीरी को सीधे सेटो में 15- 4 औऱ 15-9 से हरा दिया, जबकि फाइलन में मेजबान लखनऊ को भी सीधे सेटों में 15-11 और 15-9 से हराकर ख़िताब पर कब्जा जमा लिया। कप्तान देवब्रत सिंह ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ दी मैच का खिताब जीता, सौरभ यादव ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। अंडर-17 ने भी सेमी फाइनल में बलिया को 15-9 और 15-11 से जीत हासिल की। फाइनल में झांसी चिरगांव की टीम से भिड़ंत हुई, लेकिन अनपरा के किशोरों ने सीधे सेटो 15-11 और 15-7 से जीत हासिल कर खिताब जीत लिया। जशन प्रीत सिंह को मैन ऑफ दी सीरीज चुना गया। प्रदेश में सिरमौन बनी ये टीम अब 11 से 15 अक्टूबर तक राजगीर बिहार में होने वाले राष्ट्रीय चैंपियन शिप के लिए देश भर की आई टीमों से भिड़ेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal