
अनपरा सोनभद्र।ऊर्जान्चल महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक ऑपरेटिंग क्लब अनपरा कालोनी में आयोजित की गई। महोत्सव की भौगोलिक सीमा, कोर कमेटी निर्माण, आयोजन तिथि, आयोजन की रुपरेखा, बजट आदि पर मंथन किया गया। निर्णय लिया गया कि पहला कार्यक्रम अनपरा में ही आयोजित होगा। ऊर्जान्चल महोत्सव में जन जन की भागीदारी सुनिश्चित करने और पूरे कार्यक्रम को पारदर्शी बनाने के उपायों पर विचार किया गया। उपस्थित लोगों ने एकसुर में कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए वो अपनी पूरी ऊर्जा लगा देंगे। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दर्जन भर समितियों के गठन और उनकी जिम्मेदारी को तय करने पर भी निर्णय लिया गया। चारों विधायकों, सांसद, विभिन्न परियोजनाओं के यूनिट हेड को सरंक्षक मंडल में स्थान दिया गया। आयोजन में क्विज़ प्रतियोगिता, तीरंदाजी, नृत्य, स्थानीय लोक नृत्य, संगीत, कवि सम्मेलन आदि के बारे में भी विस्तार से चर्चा किया गया।बैठक में पंकज मिश्रा, आशीष मिश्रा, टी एन सिंह,चन्द्रमौलि मिश्रा,वी के सिंह,रोजर अख्तर,अजय द्विवेदी ,कुलदीप सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal