गुरु कृपा ट्रस्ट आश्रम में अध्ययनरत बच्चों को वस्त्र व भोजन सामग्री का किया गया वितरण

ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)
समाज सेवी संस्था न्यू इनीसेटिव टू ट्रांसफॉर्म इंडिया के अध्यक्ष यतेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को गुरमुरा स्थित गुरु कृपा ट्रस्ट आश्रम में अध्ययनरत बच्चों में वस्त्र एवं भोजन सामग्री का वितरण किया गया।मौके पर श्री तिवारी ने बताया कि उक्त आश्रम में 40 बच्चे पढ़ाई करते हैं।अति पिछड़ा क्षेत्र होने के चलते बच्चों के शिक्षा दीक्षा में उन्हें परेशानियां उठानी पड़ती है।इसे देखते हुए संस्था द्वारा सहयोग कर उनके निरंतर शिक्षा अध्ययन हेतु प्रेरित किया गया।बताया कि इसके पूर्व भी संस्था द्वारा अन्य विद्यालयों में बच्चों की एक वर्ष की फीस देने का कार्य किया जा चुका है।कहा कि संस्था का मुख्य लक्ष्य है कि बनवासी क्षेत्रों के बच्चे जो विद्यालय से दूर हैं, उन्हें पढ़ने लिखने के संसाधन उपलब्ध कराया जाए।साथ ही सभी के अंदर शिक्षा की अलख जगाई जाए।ताकि अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आश्रमों के बच्चे आगे चलकर उज्जवल भारत के निर्माण में अपना योगदान कर सकें।मौके पर मौजूद आश्रम के प्रधान सेवक सियाराम ने बताया कि विद्यालय में पूरी तरह से आश्रम पद्धति के अनुसार छात्र अध्ययन करते हैं।कहा कि निश्चित रूप से कपड़े व भोजन सामग्री पाकर छात्रों का उत्साहवर्धन होगा।इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश शुक्ला, इं मिथिलेश अग्रहरि, समाजसेवी अश्वनी मिश्रा, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

Translate »