बघाडु की जंगलों में कटा दर्जनों पेड़, अधिकारियों ने किया जब्त

दुद्धी। बघाडू वन क्षेत्र के नगवां गांव के किरकिरिया टोले के भौरह्वा जंगल में पेड़ काटने की भनक लगने पर एक जुट हुए ग्रामीणों ने वन कर्मियों को सूचित कर आरोपित को धर दबोचा| मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी रूप सिंह ने नगवां गांव निवासी धर्मजीत खरवार को वन अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया| जंगल में काट कर गिराए के गए लकड़ियों को जब्त कर लिया है। इस बाबत ग्राम प्रधान ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि गांव के समीप के जंगलों को कुछ लोगों द्वारा काटे जाने की सूचना काफी दिनों से मिल रही थी। जंगल की सुरक्षा के लिए दशक भर पूर्व गठित ग्रामीणों की कमेटी के एक सदस्य ने गुरूवार की शाम भौरह्वा जंगल में कुछ लोगों को पेड़ काटते देखा,तो तत्काल इसकी सूचना समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह एवं बीडीसी हरिकिशुन को दी। इसके बाद ग्रामीणों ने नजदीक जाकर मुख्य आरोपी की पहचान करते हुए इसकी जानकारी वन क्षेत्राधिकारी को देते हुए आरोपितों की घेराबंदी कर दिया| उसमे से कुछ तो अंधेरे का लाभ उठाते हुए जंगल में भाग गये किन्तु ग्रामीणों के चढ़े मुख्य आरोपित को वनकर्मी अपने हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगे| शुक्रवार को मुख्य आरोपित के साथ जंगल में गए वनकर्मियों ने काटकर गिराए गये पेड़ों की लकड़ियों को जब्त कर उसे वन अधिनियम की धारा में गिरफ्तार कर लिया।

Translate »