
पॉलिथीन के प्रयोग को रोकने के लिए बांटे थैले
सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा कंपनी परिक्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में योगदान देते हुए कंपनी के ब्लॉक-बी क्षेत्र की कल्याणी महिला समिति ने कपड़े एवं जूट से बने थैले बांटे। कल्याणी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीलू प्रसाद की अगुवाई में समिति की सदस्याओं ने ब्लॉक-बी क्षेत्र में काम करने वाली 100 महिला कामगारों एवं आस-पास की गृहणियों को ये थैले दिए।
घरेलू कार्यों में पॉलिथीन का प्रयोग रोकने में महिलाओं की अहम भूमिका के मद्देनजर ये थैले दिए गए। साथ ही, महिलाओं के स्वयं एवं उनके घरों के छोटे बच्चों के अच्छे पोषण के लिए गुड़ एवं चना भी दिया गया। कल्याणी महिला समिति की सदस्याओं ने महिलाओं से उनके दैनिक जीवन के कार्यों में पॉलिथीन की थैलियों के स्थान पर कपड़े एवं जूट से बने थैलों का प्रयोग करने और अपने परिजनों को भी ऐसा करने करने के प्रति प्रोत्साहित करने की अपील की।
थैला वितरण में कल्याणी महिला समिति की श्रीमती सुचित्रा दत्ता, श्रीमती मीरा कुमार, श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती इंदू दूबे, श्रीमती सुमिता मंडल, श्रीमती कल्पना राणा, श्रीमती श्वेता शर्मा एवं श्रीमती नेहा ने योगदान दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal