जिलाधिकारी  एस राजलिंगम ने नगर निकाय के 14वें वित्त से सम्बन्धित प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये

सोनभद्र।जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने नगर निकाय के 14वें वित्त से सम्बन्धित प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए मौके पर मौजूद जिले के अधिशासी अधिकारियों के साथ ही अन्य सम्बन्धितों को निर्देश देते हुये कहा कि नगर क्षेत्रों में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, रौशनी की व्यवस्था के साथ ही अन्य स्थानीय मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दिया जाय। कार्ययोजना में जरूरी चीजों को हर हाल में शामिल किया जाय। कूड़ा उठान के साथ ही कूड़ा उठाने वाली गाडि़यों की संख्या बढ़ायी जाय, हर नगर निकाय में बच्चों के मनोरंजन के लिए चिल्ड्रेन पार्क की व्यवस्था की जाय। अपर जिलाधिकारी नगर निकाय के प्रस्तावित कार्यों पर निगाह रखें और जरूरत के मुताबिक स्थलीय निरीक्षण भी करें। । जिलाधिकारी ने कहा कि साफ-सफाई के लिए विषेष ध्यान दिया जाय। हर नगर क्षेत्रों में कूड़ा उठाने वाले छोटे-बड़ें वाहनों की संख्या बढ़ायी जाय। मकानों के सामने कूड़ेदानों की व्यवस्था की जाय। बिजली की समस्या के समाधान के लिए बिजली कर्मियों के साथ ही अन्य उपकरणों की भी व्यवस्था की जाय। बैठक में मौजूद अधिषासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग चन्द्र प्रकाश व जल निगम के अधिशासी अभियन्ता फणिन्दर राय को जिलाधिकारी ने सहेजते हुए कहा कि सम्पर्क मार्ग व पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाइन व्यवस्था पर निगाह रखी जाय। उन्होंने जिले के अधिशासी अधिकारियों का दायित्वबोध कराते हुए कहा कि नगर को साफ-सुथरा रखने के साथ ही रौशनी, पानी, सम्पर्क मार्ग, पार्क आदि की व्यवस्था सुनिष्चित की जाय। उन्होंने कूड़ा निस्तारण के लिए सालिड बेस्ट मैनेजमेन्ट को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें। इस मौके पर जिलाधिकारी एस.राजलिंगम के अलावा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अजय कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग चन्द्र प्रकाश, जल निगम फणिन्दर राय, अधिशासी अधिकारीगण, राजीव शुक्ला, मनीष कुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »