
दुद्धी।(भीमकुमार) ।सोनभद्र एसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर विजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुँची साइबर क्राइम टीम ने दुद्धी थाना क्षेत्रों का दौरा कर चार दर्जन स्थानों पर चौपाल लागकर लोगों को सुरक्षा के टिप्स देने के साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बुधवार को देर शाम करीब साढ़े छः बजे कस्बे के म्योरपुर रोड तिराहे पर साइबर क्राइम टीम के कोऑर्डिनेटर विजय श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को एटीएम कार्ड का नम्बर और पिन कोड न बताएं। आये दिन जालसाज बैंक कर्मी बनकर फोन कर लोगों के खाते से रकम उड़ा रहे हैं। इसलिए बैंक, बीमा कंपनी आदि के नाम पर आने वाले फोन कॉल पर कोई भी जानकारी न दें। सस्ते लोन, बीमा पर बोनस, रकम दोगुना करने इत्यादि का दावा करने वाले जालसाजों से सावधान रहें। और पुलिस को सूचना दें। एटीएम से पैसा निकालते समय ध्यान रखें कि कोई भी दूसरा व्यक्ति एटीएम के अंदर न हो। रकम निकलते समय किसी दूसरे व्यक्ति की मदद न लें क्योंकि वो आपका कार्ड बदल कर मेहनत की गाढ़ी कमाई को चूना लगा सकता है। एटीएम के आसपास मौजूद किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को दें। मुसीबत के समय 100 नम्बर डायल कर त्वरित सहायता प्राप्त करें । महिलाएं और बालिकाएं 1090 को हथियार बनाएं और शोहदों को सबक सिखाएं। उन्होंने कहा कि हीरोइन, अफीम आदि मादक पदार्थों के तस्करी और व्यापार की सूचना एसपी द्वारा जारी जनशिकायती नम्बर 9454404290 पर दें। दबंग व अपराधी किस्म के लोगों द्वारा परेशान किये जाने पर तुरंत इस नम्बर पर सूचना दें । शस्त्र लाइसेन्स, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन, प्रार्थना पत्र के निस्तारण आदि के लिए थाने/पुलिस कार्यालय के किसी भी कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर तुरंत जनशिकायती नम्बर पर अवगत कराएं।शिकायतकर्ता का नाम पता गोपनीय रखते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी । टीम में सद्दाम हुसैन, आरक्षी योगेंद्र यादव, धीरज कुमार सिंह, अरुण यादव शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal