अनपरा सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी मंडल अनपरा ने आज 17 सितंबर को भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस तथा सेवा सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर के.के. अस्पताल औड़ी मे भर्ती मरीजों को फल वितरित किया।इसके पश्चात हिंडाल्को हॉस्पिटल रेणुकूट में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें अनपरा मण्डल कोशाध्यक्ष सरजू वैश्य सहित अन्य 20 से अधिक कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया सेवा सप्ताह का यह कार्यक्रम ओंकार केशरी की गरिमामय उपस्थिती मे सम्पन्न हुआ। रक्तदान शिविर का आयोजन मंडल संयोजक सेवा सप्ताह सरजू वैश्य एवं सोनभद्र रक्तदाता समूह रेणुकूट द्वारा किया गया था।
आज के कार्यक्रम मे समस्त अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा के.के. चिकित्सालय मे भर्ती मरीजो का कुशल क्षेम जाना गया तथा उन्हें फल वितरित करते हुये उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई ।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से मंडल संयोजक सरजू वैश्य ,अशोक गुप्ता, राकेश वैश्य ,क्षेत्रीय सह संयोजक i t विभाग राज वर्मा जी ,विजय सिंह जी प्रदीप कुमार रानू जी बसंत जी ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति श्रीमती शारदा खरवार ,कुसुम शर्मा जिला उपाध्यक्ष ,पप्पू वैश्य सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal