ग्रासिम द्वारा किया गया पल्स पोलियो कैम्प का आयोजन’’

आदित्य सोनी
‘रेनुकूट-सोनभद्र ।ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट सोनभद्र के ईकाई प्रमुख एस0एन0 शास्त्री एवं संस्थान के मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह के देख-रेख में संचालित कारपोरेट सोशल रिस्पॉंन्सिबिलिटी कार्यक्रम के तहद आज ग्रासिम इण्डस्ट्रीज केमिकल डिविजन रेनुकूट के कालोनी परिसर में पल्स पोलियों कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त पल्स पोलियो कैम्प हेतु संस्थान द्वारा 2 बुथ बनाये गये थे, जिसमें स्टाफ मेस के पास बूथ संख्या 110 जिसपर 90 एवं राजकीय जूनियर स्कूल बूथ संख्या 111 जिसपर 134 बच्चें इस प्रकार कुल 224 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गयी। उक्त कार्यक्रम के दौरान पल्स पोलियों टीम के अलावा संस्थान के मानव संसाधन विभाग के विष्णु त्रिवेदी -सहायक प्रबंधक (सुविधा) एवं संस्थान के ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंह द्वारा भी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गयी।उक्त कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय रेनुकूट पल्स पोलियों टीम के सुपरवाईजर मनोज कुमार वर्मा सहित अन्य पल्स पोलियों टीम के कार्य कारी के रुप में सुनिता चौबे, आयुश, नन्हे आदि लोगों द्वारा उक्त कैम्प को सफल बनाने में अहम भूमिकायें निभायी गयी।

Translate »