बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक

दुद्धी।(भीमकुमार) पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत नगर व ग्रामीण अंचलों के बूथों पर शून्य से पांच वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया। क्षेत्र के समस्त गांव के पंचायत भवन व विद्यालय परिसर केंद्र में पोलियो बूथ पर कई शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाई। नगर व ग्रामीण अंचलों के बूथों पर शून्य से पांच वर्ष आयु के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई। दवा पिलाने के लिए पल्स पोलियों की टीम घर घर जाएंगी तथा सुपरवाइजरों को निगरानी के लिए रखा गया है। तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में पल्स पोलियो अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों व एएनएम आशाओं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने केंद्रों पर सभी नौनिहालों को दवा पिलाई व पोलियो मुक्त भारत बनाने के लिए बच्चों को दवा पिलाने के लिए सहयोग कर जागरूक किया गया।

Translate »