छठ घाट पर आज जैसे ही पित्र तर्पण पखवारा प्रारंभ हुआ

विंढमगंज सोनभद्र । इलाके में सततवाहिनी नदी के तट पर निर्मित छठ घाट पर आज जैसे ही पित्र तर्पण पखवारा प्रारंभ हुआ कि इलाके के दर्जनों लोग अपने पितरों को तर्पण करने के लिए पुरोहित राजू रंजन तिवारी के नेतृत्व में पहुंचकर दर्पण का आज दूसरा दिन प्रारंभ हुआ घाट पर मौजूद पुरोहित राजू रंजन तिवारी ने सर्वप्रथम पित्र तर्पण देने आए लोगों को बताते हुए कहा कि हिंदू सनातन धर्म के अनुसार हम अपने पितरों को साल में एक बार पित्र तर्पण पखवारे में याद करते हैं यह परंपरा हमारे धर्म ग्रंथों के मुताबिक चलता आरहा है भगवान श्रीराम भी अपने पितरों को फल्गु नदी में पिंड दान करके पित्र तर्पण किए थे जैसा की मान्यता है की हमारे पित्र भी चाहे जहां कहीं भी हो अपने परिजनों को याद किया करते हैं तथा उनके सुख समृद्धि को भी देखने की लालसा लिए हुए इस पित्र तर्पण पखवारे में आते हैं लोग पितरों का तर्पण करके अपना तथा अपने पितरों को याद करके सुख समृद्धि की कामना करते हैं

Translate »