विंढमगंज सोनभद्र।विंढमगंज सोनभद्र क्षेत्र के 29 गांव को कोन सी ओ सर्किल में शामिल करने के विरोध में आज स्थानीय लोगों ने सुबह से 12बजे तक विण्ढमगंज बाजार बंद रखा आक्रोशित लोगों ने सुभाष तिराहे पर इकट्ठा होकर सरकार के इस निर्णय के खिलाफ नारेबाजी की फिर विण्ढमगंज थाना पर जाकर थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन सौंपा जिसे थानाध्यक्ष ने लेने से इंकार कर दिया
गौरतलब है कि विंढमगंज का क्षेत्र जो झारखंड व छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बॉर्डर से जुड़ा हुआ है को सीओ सर्किल दुध्दी से हटाकर कोन सीओ सर्किल में सम्मिलित किए जाने के विरोध में आज राकेश कुमार केसरी मंडल महामंत्री भाजपा ग्राम प्रधान धूमा रामप्रसाद यादव ,अक्षैबरनाथ केसरी के अगुवाई में सैकड़ों की तादात में सुभाष तिराहे पर पहुंचकर सीओ सर्किल दुध्दी में रहने दो रहने दो रहने दो के नारों के साथ पूरे विंढमगंज बाजार के वीआईपी गली, अपर बाजार, रामलीला ग्राउंड, सब्जी गली, बैंक रोड , काली मंदिर गली होते हुए मेन रोड से पुनः सुभाष तिराहे पर पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गई सभा में रामप्रसाद यादव ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि हम लोग का सीओ सर्किल दुध्दी से काटकर कोन में किया जा रहा है हम ग्रामीण इलाके के रहवासियों को लंबी दूरी के साथ-साथ लगभग 10 किलोमीटर के जंगली रास्तों से होकर गुजरना पड़ेगा जो काफी निंदनीय है इसका हम सभी लोग जोर-शोर के साथ विरोध करेंगे राकेश कुमार केसरी उर्फ बुल्लु ने कहा कि किसी भी कीमत में हम लोगों को दुध्दी सीओ सर्किल से ही जोड़कर रखा जाए क्योंकि हम लोग दुध्दी बड़े ही सुगमता के साथ आना-जाना किया करते हैं तथा दुध्दी में ही हम लोगों का ब्लॉक ,तहसील ,मुंसिफ मजिस्ट्रेट कोर्ट ,तहसीलदार कोर्ट है अक्षेबरनाथ केसरी ने कहा कि हम ग्रामीणों जो बापदादा के समय से ही दुध्दी में आ जा करके अपना सरकार से संबंधित विकास कार्यों व प्रशासन प्रशासन के कार्यों को बड़े ही आराम से रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए जाकर पुनः शाम ढलने से पहले अपने अपने घरों को चले आते हैं परंतु कोन में सीओ सर्किल चले जाने के कारण अब पूरी दिन व देर रात तक हम लोगों को अपने कामों में लगे रहना पड़ेगा तथा जंगल व पहाड़ी रास्ते से आने जाने में भी लूटपाट की घटनाओं से हर वक्त भयभीत रहा करते हैं तत्पश्चात सारे लोग विंढमगंज थाने पर पहुंचकर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह को उक्त बातों से संबंधित ज्ञापन सौंपना चाहा जिस पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है हम ज्ञापन नहीं ले सकते आप ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय या उपजिलाधिकारी महोदय को जा कर दें आपकी बातों को अवश्य सुनी जाएगी इस मौके पर पप्पू गुप्ता, मेदनी खंड ग्राम प्रधान सुरेश पाल, धरतीडोलवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र पासवान, बूट बेढवा ग्राम प्रधान पवन कुमार रजक, भाजपा नेता संजय कुमार गुप्ता, राजेश कुमार जयसवाल, राजेंद्र गुप्ता ,विकास कुमार जयसवाल उर्फ टिंकू ,विकास गुप्ता, राजकुमार केसरी, संतोष कुमार, रवि कुमार, महेश कुमार, जितेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, सिया राम, उमेश कुमार, सुनील कुमार ,वर्मा कुमार ,संजय कुमार, दिनेश कुमार सहित सैकड़ों लोग प्रदर्शन में मौजूद रहे