आदित्य सोनी

रेनुकूट/सोनभद्र। जनपद मीर्जापुर के पत्रकार पवन जायसवाल पर फर्जी मुकदमा कायम कराने हेतु मीरजापुर के जिलाधिकारी के विरुद्ध रविवार को रेनुकूट मुख्य चौराहे पर रेनुकूट प्रेस क्लब के बैनर तले सैकड़ों पत्रकारों ने बांहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन सीओ आफिस पर उप पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश राय को सौंपकर मुकदमा वापस कराने व पत्रकारों के उत्पीड़न बंद करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय सिउर के बच्चों को नमक रोटी खिलाने के मामले में खबर छाप कर खुलासा कर मीरजापुर के अधिकारियों की पोल खोल दी। पत्रकार को सम्मानित करने के बजाय मीरजापुर जिला अधिकारी ने पत्रकार पर अपराधिक मुकदमा पंजीकृत करा दिया। जिससे क्षुब्ध होकर जनपद के सैकड़ों पत्रकारों ने मिर्जापुर जिला अधिकारी को तत्काल निलंबित करने की आवाज बुलंद की। मौके पर पत्रकारों ने कहा की पत्रकारों का उत्पीडन बर्दास्त नही किया जाएगा। चौथा स्तंभ आज अपनी मान और सुरक्षा के लिए सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो गया। प्रशासन को संज्ञान में लेकर पत्रकारों की सुरक्षा की जानी चाहिए। यही नही कलमकारों ने यह भी कहां कि जब तक न्याय नही मिलता तब तक पत्रकारों का आवाज बुलंद रहेगा इसी भांति। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नईम गाजीपुरी, रामआश्रय राय, अखिलेश मिश्रा, अजय जौहरी, जी.के.मदान, किशन पाण्डेय, बृजेश दुबे, मणिशंकर सिन्हा, प्रमोद कुमार, अवधेश शुक्ला, अनिल थानापुरी सहित बड़ी सख्या में पत्रकार साथी रहे मौजूद।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal