बिहार
बिहार।बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा राज्य सरकार द्वारा लगातार नियोजित शिक्षकों की मांगों को अनसुना करने को लेकर आगामाी आंदोलन व संघर्ष पर विचार-विमर्श करने एवं उसे तीव्रतर करने की रणनीति तैयार करने को लेकर 15 सितंबर को राज्य के नौ प्रमंडल मुख्यालयों में शिक्षकों का एकदिवसीय कन्वेंशन आयोजित किया जायेगाजानकारी देते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि इस कन्वेंशन में राज्य संघ की ओर से सारण प्रमंडल में संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय व शैक्षिक परिषद के सचिव शशिभूषण दूबे, मुंगेर प्रमंडल में संघ के महासचिव सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, मगध प्रमंडल में संघ के कोषाध्यक्ष नर्मदेश्वर शर्मा ‘पन्ना’ व संघ की पत्रिका प्राच्य प्रभा के प्रधान संपादक विजय कुमार सिंह, भागलपुर प्रमंडल में संघ के संयुक्त सचिव नागेश्वर साह, पूर्णिया प्रमंडल में संघ की उपाध्यक्ष नूतन आनंद और संयुक्त सचिव अरुण कुमार, कोसी प्रमंडल में संघ के मूल्यांकन परिषद के अध्यक्ष मो शाह जफर इमाम, दरभंगा प्रमंडल में संघ के संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय एवं छात्र कल्याण परिषद के सचिव डॉ अनिल कुमार झा, तिरहूत प्रमंडल संघ के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह एवं मूल्यांकन सचिव देववंश सिंह, पटना प्रमंडल में संघ के संयुक्त सचिव विनय मोहन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. इसके अतिरिक्त प्रमंडलों के अंतर्गत सभी जिलों के प्रखंड से लेकर जिलास्तर के संघीय पदाधिकारी सहित शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष भाग लेंगेअभिषेक कुमार ने बताया कि पटना प्रमंडल का कन्वेंशन राजधानी के जमाल रोड स्थित राज्य संघ मुख्यालय के सभागार में होगा, जिसकी तैयारी के लिए पटना प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव चंद्रकिशोर कुमार को जिम्मेवारी सौंपी गई है. दो अक्टूबर को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष शिक्षकों द्वारा एकदिवसीय सत्याग्रह कार्यक्रम किया जायेगा