हिन्दी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सासाराम । हिन्दी स्वतंत्र भारत के लोक संस्कृति का वाहक है यह मनुष्य के लिए अभिव्यक्ति का सबसे सरल और उपयुक्त माध्यम है जो समूचे हिंदुस्तान को एक सुत्र में बांधने का कार्य करता है तभी इकबाल जी ने कहा था “हिन्दी है हम वतन हैं हिंदुस्तां हमारा” उपरोक्त बाते गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा हिन्दी दिवस पर विभागीय स्तर निबंध प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित मिश्र ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा वही संकायाध्यक्ष प्रोफेसर आलोक कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी की लोकप्रियता को देखते हुए भारत सरकार ने इसे 1949 को आज ही के दिन राजभाषा का दर्जा दिया वही कार्यक्रम में विभाग के असिंसटेट प्रोफेसर फेमिना हुसैन एवं मुकुंद कुमार ने छात्रों को बताया कि हिन्दी की लोकप्रियता और सरलता के कारण ही इसे राष्ट्रभाषा घोषित किया गया जिसने राष्ट्रीयता विकसित कर आजादी मे अपनी अहम भूमिका निभाई. इस मौके पर मॉस कम्यूनिकेशन के छात्रों के बीच आपस में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विभाग के छात्र सौरभ ने बताया कि भारत की पहचान है हिन्दी जिसे सख्ती से हर सरकारी कार्यालयों में लागू करना चाहिए इस कार्यक्रम में सभी छात्रों ने भाग लिया और हिन्दी की उपयोगिता पर चर्चा किया इस कार्यक्रम में सत्यम पटेल को प्रथम, अमर्ता कुमार को दुसरा एवं निशांत कुमार को थर्ड पुरस्कार दिया गया साथ ही इस कार्यक्रम का संचालन विभाग के छात्र नंदिता सिंह एवं नितेश पांडेय ने किया इस कार्यक्रम में विभाग के सभी छात्र जैसे काजल कुमारी, पल्लवी भारती, प्रगति कुमारी, राजनंदनी , सोनाली, रूचि, रूपशी, अंजलि, मुस्कान, शालू रागनी , कुमारी शेया,अंकित, आकाश, सुप्रीया आदि छात्रों ने अपने अपने निबंध का वाचन किया भाषा के महत्व पर चर्चा की

Translate »