पल्स पोलियो जागरूकता महाभियान की रैली निकालकर लोगो को किया गया जागरूक

सोनभद्र। आज राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी एस०राज लिंगम,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस०पी०सिंह,लायन अध्यक्ष किशोरी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना किया ।

,मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से यह रैली चलकर नगर भ्रमण करते हुए पुनः सीएमओ ऑफिस पहुंचा, इसमें लायंस क्लब के अध्यक्ष किशोरी सिंह ,सचिव विमल अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष परमेश जैन ,जय कुमार केसरी ,स० दया सिंह, हितेश चौहान के साथ डॉ एस पी सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,डॉ बी०के० अग्रवाल एसीएमओ, डॉ प्रेमनाथ डिप्टी सीएमओ ,डॉ राम कुंवर प्रभारी अधीक्षक केकराही ,साथ में जिला अस्पताल के सहयोगी वह विद्यालय के बच्चे आगे आगे रैली में चल रहे थे ,सीएमओ ने कहा की पोलियो 2014 से पूर्णतया भारत में समाप्त हो चुका हैं, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफानिस्तान में इसका प्रकोप है ,भारत से पाकिस्तान आना जाना लगातार बना हुआ है

इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कार्यक्रम अभी भी भारत में निरंतर चलाया जा रहा है जिससे कि पड़ोसी देशों से पोलियो का प्रकोप अपने देश में पुनः न लौट सके। लायन अध्यक्ष किशोरी सिंह ने जनता से अपील किया हैं कि 15 सितंबर को 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो का दो बूंद अवश्य पिलाया।

रैली के पश्चात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीके अग्रवाल ने बताया कि कल 15 सितंबर से पल्स पोलियो महा अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर जागरूकता रैली निकाली गई थी ताकि हम जीरो से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक दे सकें या अभियान साल में तीन या चार बार चलाया जा रहा है

वही आगे बताया कि हमारा देश 2012 में पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान दो देशों में अभी भी पोलियो के मामले प्रकाश में आए हैं प्रत्येक वर्ष लाखों लोग पाकिस्तान व अफगानिस्तान जाते हैं ऐसे में जब तक पूरा विश्व पोलियो मुक्त नहीं हो जाता तब तक यह अभियान चलता रहेगा

Translate »