बेसिक शिक्षा मंत्री ने तलब की जर्जर स्कूल भवनों की रिपोर्ट

बेसिक शिक्षा मंत्री ने तलब की जर्जर स्कूल भवनों की रिपोर्ट

भदोही।बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश चंद द्विवेदी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जर्जर भवनों की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही अभियान चलाकर अध्यापकों के अवशेष वेतन भुगतान करने और महिला शिक्षकों के बाल्य देखभाल, मातृत्व एवं चिकित्सकीय अवकाश को समय से निस्तारण करने को कहा है। चेताया कि अवकाश आवेदन पत्र आफलाइन किसी भी दशा में निस्तारित न किया जाए।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों एवं मंडलीय अधिकारियों की बैठक में बेसिक शिक्षा मंत्री ने लापरवाह अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। कहा कि सात दिन के अंदर जनपद के जर्जर एवं ध्वस्त हो चुके विद्यालयों की सूची मुख्यालय को उपलब्ध कराएं। जिससे उनकी ध्वस्तीकरण एवं पुन: निर्माण के संबंध में सामूहिक रूप से निर्णय लिया जा सके। यदि जर्जर भवनों के कारण कोई भी दुर्घटना होती है तो संबंधित शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। छात्र- छात्राओं को स्वेटर वितरण का कार्य प्रत्येक दशा में 31 अक्टूबर तक कर लिया जाए। हिदायत दी कि निर्धारित तिथि तक कार्य पूर्ण न होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। प्रत्येक कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाए। निरीक्षण के दौरान मिल रही कमियों को ठीक कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Translate »