11 सूत्रीय मांगों को लेकर सीपीआई का प्रदर्शन

सोनभद्र। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यव्यापी आवाहन पर जिला कमेटी के द्वारा कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की कीमतों में की गई 12 प्रतिशत की असहनीय वृद्धि की कठोर शब्दो मे भर्त्सना किया गया। राज्य विधानसभा और लोकसभा चुनावो में भाजपा को बहुमत प्रदान करने की सजा जनता को दिया जा रहा है।जबकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार जनता को मुफ्त बिजली दे रही है। 12 सितम्बर को लागू होने वाली विद्युत दर गरीब , मध्यम और उच्च सभी वर्गो को आहत किया है। पहले से ही महंगाई और आर्थिक मंदी से पीडित जनता को सरकार ने यह करारा झटका दिया हैं । इससे पहले प्रदेश सरकार ने डीजल और पेट्रोल से बैट बढाकर उनकी कीमतों मे वृद्धि किया उसके बाद केन्द्र सरकार ने रसोई गैस की भी कीमतें बढ़ा दिया है। सरकार नए मोटर वाहन कानून के तहत भारी जुर्माना वसूला जा रहा है तो वही आवागमन के साधनों पर तमाम टैक्स वसूला जा रहा है।इस धरना प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को राष्ट्रपति और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर रामलाल , मोहम्मद हनीफ , अशोक कन्नौजिया , प्रेमचन्द्र गुप्ता , एसएस मिश्रा , संजय रावत , बुद्धिराम , हृदयानंद गुप्ता , शबाना , लीलावती , चन्दन प्रसाद , गुलाब प्रसाद निडर आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Translate »