बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/ विवेकानंद)
12 को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और 13 को जिलाधिकारी कार्यालय पर करेंगे धरना।
बभनी। विकास खंड के समस्त शिक्षकों ने ब्लाक संसाधन केंद्र पर धरना प्रर्दशन किया और नारेबाजी की। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मु.आरिफ के नेतृत्व में संपन्न किया गया प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मु.आरिफ ने बताया कि हम सभी शिक्षकों के द्वारा 12 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और 13 को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे। प्ररेणा ऐप के लागू होने से शिक्षिकाओं के निजता का हनन व मूल अधिकार 21 का हनन करना है जो बनाए गए नियमों का उल्लघंन हो रहा है। शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को सुनाते हुए रुद्र मिश्रा ने इस ऐप पर आक्रोश जताते हुए पूरी तरह से विरोध किया अध्यापक सुमित कुमार ओझा ने अपनी दो लाइनों के माध्यम से अपनी समस्याओं को रखा। पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादे को उसके मुकद्दर के सफेद पन्ने कभी कोरे नहीं होते।इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मु.आरिफ महामंत्री रुद्र मिश्रा जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह अटेवा व यूटा अध्यक्ष संतोष यादव एबीआरसी जगरनाथ नंदलाल एन पी आर सी विनोद कुमार संदीप सिंह चंद्रजीत सिंह शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह राम निवास शर्मा ,नंदलाल पांडेय कृष्ण कुमार शुक्ला ,राजेश अग्रहरी ,जय प्रकाश पटेल ,प्रमोद कुमार सिंह ,अमित कुमार, आशिष कुमार ,समेत अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।