मुहर्रम के नवमी के जुलूस में शानो-शौकत से निकाली गई बड़ी ताजिया

दर्जन भर अखाड़े अपने अलम, बड़ी ताजिया व सीपड़ के साथ हुए शरीक
प्रशासन सहित केंद्रीय अखाड़ा कमेटी रही चाको-चौबंद
दुद्धी सोनभद्र।(भीमकुमार) स्थानीय कस्बे व आसपास के ग्रामीण अंचलों में मुहर्रम के नवमी का जुलूस मंगलवार की भोर 4 बजे में बड़ी शानो-शौकत से बड़ी ताजिया व सीपड़ के साथ निकाला गया। कस्बे के साईं चौक, जुगनू चौक, दर्जी मुहाल, रामनगर, कलकल्ली बहरा के अलावा डूमरडीहा, खजूरी, मल्देवा, पिपराही, कठौतवा आदि ग्रामीण अंचलों के अखाड़े बड़े शान आगे-आगे अपने अलम (झंडे) तथा पीछे से बड़ी ताजिया व सीपड़ के साथ शामिल हुये।

मंगलवार की भोर 4 बजे दुद्धी चौक पर सभी अखाड़े का एकत्रीकरण हुआ। भिन्न-भिन्न अखाड़े से जुड़े लोगों ने अपनी कला बाजी का बखूबी प्रदर्शन किया, जिसे देख कर उपस्थित लोग अचंभित रह गये। अलग-अलग लगभग दर्जन भर स्थानों से पहुंचे विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ी द्वारा अपने उस्ताद की देखरेख में लाठी-डंडा, तलवार, गड़ासा, बल्लम, चाकू, रिबन, बनेठी आदि से मस्जिद, तहसील गेट, चौरसिया फोटो स्टेट के सामने अपनी युद्ध कला का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान या अली-या हुसैन के नारे व ढोल-ताशों की आवाज़ से समूचा नगर गूँजता रहा। इसके बाद साईं चौक के अलम से अन्य जगहों के झंडे का मातमी माहौल के बीच मिलान कराया गया। तत्पश्चात जुलूस साई चौक पहुँच कर दुआ फ़ातिहा कराने के बाद अपने गन्तव्य के लिए रवाना हुआ।
इस अवसर पर पूरे कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव, सी ओ संजय वर्मा व क्राइम इंस्पेक्टर एस पी यादव मय फोर्स सजग व मुश्तैद रहे। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में जामा मस्जिद के सदर मुo शमीम अंसारी,अखाड़ा कमेटी सदर राफे खान, फतेहमुहम्मद, सेराज खान व उनके सहयोगी सहित तमाम जिम्मेदार लोग लगे रहे।
बता दें कि आज मंगलवार को अपराह्न 3 बजे मुहर्रम के दशमी का जुलूस निकलेगा, जिसमे सभी अखाड़े के बड़ी व छोटी ताजिया, सीपड़ व झंडे शामिल होंगे। पूरे अखाड़े के लोग अपनी अपनी ताजिया, सीपड़ तथा झंडे के साथ पूरे नगर का भ्रमण कर जगह जगह अखाड़ा कला का प्रदर्शन करेंगे। तत्पश्चात बढनीनाला स्थित कब्रिस्तान में ताजिये दफन किये जायेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे कस्बे सहित आस पास के महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा बल भारी मात्रा में तैनात हैं।

Translate »