ओबरा।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हमारा महाविद्यालय एक आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थापित जहां पर दूर-दराज से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं जो अति गरीब एवं पिछड़े परिवार से आते हैं ।उन्हें पठन -पाठन प्रभावित होता है।ऐसे में हास्टल का होना अतिआवश्यक है।छात्र नेत्री सोनाली मिश्रा एवं छात्र नेता हरज्योत सिंह मोंगा ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारे कालेज का पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ हो गया है जिसमें दूर दराज से अति पिछड़े परिवार की गरीब छात्र छात्राएं पढ़ने आते जिनको आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कुछ स्थान ऐसे हैं कि जहां से छात्र-छात्राएं आने जाने में असुविधा महसूस कर रहे हैं हमारे महाविद्यालय प्रशासन से मांग है कि महाविद्यालय में एक छात्राओं के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की जाए एवं सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए एवं अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र छात्राओं के लिए भी महाविद्यालय में छात्रावास की व्यवस्था की जाए जिससे छात्र-छात्राओं को पढ़ने में सुविधा प्रदान हो|
हम महाविद्यालय प्रशासन से अपील करते हैं कि महाविद्यालय में जल्द से जल्द छात्रावास का निर्माण कराया जाए मौके पर मौजूद रहे प्रमोद कुमार सोनी, महेश, अनिकेत कुमार, संयोगिता,श्रेया,पूजा,प्रियंका,मनीषा,शुभम|