बाप के कदमो के नीचे जन्नत होती है

चोपन/सोनभद्र (अरविन्द दुबे) बकरीदिया इस्लामिया स्कूल चोपन मे मुहर्रम के चांद कीे आठवी तारीख को जश्ने तालिमी बेदारी का प्रोग्राम रखा गया था जिसमे छोटे छोटे मासूम बच्चों द्वारा दिन की आयतो की प्रस्तुति दी गई। जिसमे बच्चों ने नाते तकरीर व मुकालमे सुनाये वही बच्चों के बयानात मे ये साफ झलक रहा था कि इंसान को जिन्दगी कैसी गुजारनी चाहिए यह भी संदेश था कि मां बाप की सदा खिदमत करनी चाहिए क्योंकि मां बाप के कदमो के नीचे जन्नत होती है । आयोजन में मुख्य अतिथि चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह व सहायक निरीक्षक महेंद्र प्रजापति को वरिष्ठ समाजसेवी शब्बीर खान व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया,वही छोटे छोटे बच्चों को हौसला अफजाई के लिए प्रभारी निरीक्षक व सभी समाजसेवियों द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी किया गया । इस मौके पर चोपन जामा मस्जिद के नायब सदर जनाब समीम हैदर ,सेक्रेटरी महफूज़ आरिफ़, हाफिज़ व कारी परवेज़ साहब किबला,हाजी ग्यासुद्दीन , बीजेपी नेता सुनील सिंह ए टी ए, मोना दास , राजेश गोस्वामी, मनोज चौबे , रियाज अहमद,नाजिम खान,नजमुद्दीन इदरीसी, डां जावेद अख्तर,सत्यदेव पाण्डेय, जहांगीर अहमद, बरकत अली,अंसारी अहमद,अनीस अहमद, सरवर कुरैशी,असलम , नसरुद्दीन, व तमाम मुस्लिम बन्धुओं के साथ हुसैनी कमेटी के सदस्यों द्वारा छोटे छोटे बच्चों का हौसला आफजाई किया।वही मंच का संचालन जामा मस्जिद के पेश इमाम अल्लामा मौलाना सद्दाम हुसैन कादरी ने किया।

Translate »