सोनभद्र।आज राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत “आयुष आपके द्वार ” एवं राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बहुअरा जनपद सोनभद्र द्वारा प्राथमिक विधायल भैरवागोबर गांव में चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में कुल मिलाकर 51 रोगियों को दवा वितरण किया गया और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। शिविर में आहार को कैसे पोषण युक्त बनाया जाए उसके बारे मे चिकित्सक द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी,

चिकित्सक द्वारा बताया गया कि दलिया, सूजी ,रोटी, पराठा ,सब्जी ,अण्डा ,अकुंरित दाल,चने, पनीर भोजन में शामिल करें, एवं मौसमी फल भी अवश्य ले,और रात में हल्का भोजन ले ,और भोजन के बाद दूध लेना चाहिए।शिविर मे रा०आ०चि०बहुअरा के सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal