पावन पर्व ‘‘मोहर्रम व गणेश चतुर्थी ‘‘ को सकुशल,शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में प्रशासन मुश्तैद
सोनभद्र।पावन पर्व ‘‘मोहर्रम व गणेश चतुर्थी ‘‘ को सकुशल,शान्तिपूर्ण व स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिए उप जिलाधिकारीगण व पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, पुलिस अधिकारियों व शान्ति समितियों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करके अपने कड़ी मेहनत व लगन का परिचय दें। कहीं भी किसी भी अवांछनीय तत्व के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने से न हिचकें। धार्मिक पर्वों को परम्परागत तरीके से मनाये जाने में स्थानीय नागरिकों से सहयोग प्राप्त करते हुए सकुशल सम्पन्न करायें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने रविवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में पावन पर्व ‘‘मोहर्रम व गणेश चतुर्थी ‘‘ को सकुशल,शान्तिपूर्ण व स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के निमित्त कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए दियें। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था मे ढीलापन माफी के श्रेणी का नहीं होता। किसी भी स्तर पर शिथिलता पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि पावन त्यौहारों के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, इसके साथ ही मोहर्रम की ताजिया के जुलूसों के दृष्टिगत सड़क के ऊपर से गुजरने वाले तार जो ताजियें से स्पर्ष की स्थिति में हों, उन बिजली के तारों को हटाने के लिए बिजली विभाग के अवर अभियन्ता के साथ अन्य कार्मिकों की भी ड्यूटी लगायी जाय। उन्होंने कहा कि अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह पूरे जिले की कानून व्यवस्था पर सतत् निगाह रखेंगें। सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था पर निगाह रखेंगें और समय से पूर्व संवेदनशील स्थलों का पुनः स्थलीय निरीक्षण करेंगें और किसी भी संभावित घटनाओं के दृष्टिगत प्रभावी कदम उठायेंगें। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में सोनभद्र जिले में त्यौहारो को मनाये जाने का इतिहास काफी बेहतर रहा है। उन्होंने जिले के सुधि व प्रबुद्ध नागरिकों से मिले पूर्व के सहयोगों की तारीफ करते हुए कहाकि ‘‘मोहर्रम व गणेष चतुर्थी ‘‘ का पावन पर्व सकुषल, शान्तिपूर्ण व स्वतंत्र रूप से मनाये जाने में अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के अलावा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, राम प्रताप त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री सुशील कुमार यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल प्रकाश चन्द्र, प्रभारी उप जिलाधिकारी सदर विकास पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, विद्युत, जिले के नगर निकायों के अधिषासी अधिकारीगण आदि मौजूद रहें।