बभनी/बभनी(अरुण पांडेय/विवेकानंद)
बभनी।मोहर्रम की सातवीं तारीख शहीदाने कर्बला इमाम हुसैन की याद में रोफाकाए गरामी मुक़द्दस हस्तियों को खेराजे अकीदत पेश करने के लिए और उनके रूहे पाक को फातिहा इसाले शबाब के लिए बभनी के कब्रिस्तान कर्बला पर सजावट व साफ-सफाई का भरपूर इंतजाम किया गया।बभनी के लोग सातवीं मोहर्रम के दिन शनिवार को जुलूस निकालकर मिट्टी लेने गए।हर साल की भांति इस साल भी काफी तादात में भीड़ उमड़ी।और कर्बला के शहीदों को धूम धाम से याद किया । मोहर्रम कमेटी के सदर नौसाद ने बताया कि हजरत इमाम हुसैन का मिशन था कि जुल्म ,सितम व अन्याय के खिलाफ जेहाद करना और मुल्क की सलामती कायम करना था ।तब से हर साल शहीदों की याद में यह त्यौहार मनाया जाता है।
इस दौरान बभनी क्षेत्र के सभी मुस्लिम समुदाय लोग कर्बला पर आकर सीरनी फातेहा कराते हैं और त्यौहार मनाते हैं तथा मुस्लिम समुदाय अपने पूर्वजों के कब्र पर सुगन्धित अगरबत्ती व मोमबत्ती जलाकर दुआएं मांगते हैं ।मोहर्रम कमेटी के सदर महम्मद नौसाद,पप्पू व फिरोज के देखरेख में कर्बला की सजावट व सफाई की भरपूर इंतजाम किया गया था।
इस मौके पर मुख्य संरक्षक मुहम्मद अनवर,डा० इम्त्याज,फरीदुद्दीन,सद्दाम हुसैन,एजाज अहमद,नुरैन आलम,बाबू,जमील सहित काफी संख्या में मुस्लिम बंधु मौजूद रहे।